ओंकार चैरिटेबल ट्रस्‍ट की पहल : कोलकाता मेडिकल कॉलेज में प्‍याऊ का उद्घाटन, लगेंगे 5 और वाटर कूलर

कोलकाता : ओंकार चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में मरीजों और उनके रिश्‍तेदारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए छह वाटर कूलर लगाए जाएंगे। इस योजना के तहत शनिवार को अस्पताल के गेट नंबर पांच के सामने एक वाटर कूलर का उद्घाटन किया गया। स्मृतिशेष ओंकार मल गोयनका की याद में स्‍थापित इस वाटर कूलर युक्‍त प्याऊ का लोकार्पण कोलकाता मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल रोगी कल्याण समिति के चैयरमैन विधायक डॉक्टर सुदीप्त रॉय ने किया। डॉक्टर सुदीप्त राय ने इस अवसर पर कहा कि ओंकार चैरिटेबल ट्रस्ट की इस पहल से अस्‍पताल आने वाले आम लोगों को राहत मिलेगी।

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रिंसिपल इंद्रनील बिस्वास ने कहा कि ओंकार चैरिटेबल ट्रस्ट आम लोगों की मदद के लिए सदैव तत्‍पर रहताा है। ट्रस्‍ट ने अस्‍पताल में वाटर कूलर लगा कर मरीजों और उनके परिजनों को राहत पहुंचाने का काम किया है। बिस्‍वास ने कहा कि ट्रस्‍ट ने केवल यहीं नहीं राज्य में अनेक स्‍थानों पर प्‍याऊ और वाटर कूलर लगा कर आमजन को राहत पहंचाने का काम किया है। इस अवसर पर ओंकार चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन प्रह्लाद रॉय गोयनका ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन को धन्यवाद देते हुए पेयजल के महत्व का ज़िक्र किया। उन्‍होंने कहा कि वे राजस्थान से हैं जहां पानी की बहुत कमी है इसलिए वे पानी की कीमत समझते हैं। प्रह्लाद राय गोयनका ने अस्पताल में मरीजों के परिजनों के लिए भोजन उपलब्ध कराने का भी वादा किया।
इस अवसर समाजसेवी मोहनलाल अग्रवाल, संदीप बजाज, राम विलास मोदी, अविनाश गुप्ता, राकेश जैन समेत अनेक गण्यमान्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *