बैरकपुर : उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ इलाके में शनिवार को हुए बम विस्फोट में घायल बच्चे की सोमवार की सुबह मौत हो गई। इस घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है। बम विस्फोट को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप जारी है।
शनिवार को टीटागढ़ थाना अंतर्गत एमजी रोड पुरानी बाजार इलाके में विश्वकर्मा मंदिर के पीछे एक चार वर्षीय बच्चा खेल रहा था। उसी समय बम विस्फोट हुआ। आवाज सुनकर सभी घर से बाहर निकले तब लोगों ने देखा कि कुछ दूर पर बच्चा रक्तरंजित हालत में पड़ा हुआ था। गंभीर रूप से घायल बच्चे को बीएन बोस महकमा अस्पताल से आरजी कर अस्पताल में रेफर कर दिया। सोमवार की सुबह बच्चे की मौत हो गई।
बैरकपुर से विधायक राज चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि नगरपालिका चुनाव से पहले भाजपा ने बम एकत्रित करके रखे थे। उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोप लगाया कि इसके पीछे भाजपा के संरक्षित बदमाशों का हाथ है। बम यहां कैसे आया, इस बारे में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में बिना राजनीतिक पक्षपात के पुलिस आरोपितों पर कार्रवाई करेगी। दूसरी ओर स्थानीय भाजपा नेतृत्व ने तृणमूल विधायक के आरोप को गलत बताया है। भाजपा ने इस मामले में तृणमूल कांग्रेस का हाथ बताया है।