मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 56वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (जीटी) ने डकवर्थ लुइस (डीएलएस) नियम के तहत आखिरी गेंद पर मैच अपने नाम किया। इस रोचक मुकाबले में गुजरात ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से मात दी।
मुंबई की ओर से मिले 156 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही और साई सुदर्शन मात्र पांच रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जोश बटलर और कप्तान शुभमन गिल ने पारी को संवारा और टीम के स्कोर पर 78 रन तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर बटलर 30 रन बनाकर आउट हो गए। तब मैदान पर उतरे शरफेन रदरफोर्ड ने धमाकेदार अंदाज में कुछ बेहतरीन शॉट लगाए और बारिश की बाधा से पहले जरूरी रन रेट को प्राप्त कर लिया। बारिश शुरू हुई तो गुजरात को 14 ओवर में 99 रन बनाने आवश्यक थे, ऐसे में रदरफोर्ड के धमाके की वजह से 8 रन ज्यादा बने।
बारिश की वजह से कुछ देर खेल रुकने के बाद जब शुरू हुआ तो मुंबई ने अपने दोनों मुख्य गेंदबाजों को मोर्चे पर उतारा। जिसका टीम को फायदा भी हुआ। और अगले चार ओवर में गुजरात ने 35 रन बनाए और चार विकेट गंवाए। 18 ओवर में 132 के स्कोर पर बारिश ने फिर बाधा डाली और इस बार डीएलएस नियम के तहत गुजरात जरूरी स्कोर से पीछे थी। करीब एक घंटे बाद जब मैच शुरू हुआ तो गुजरात को संशोधित लक्ष्य के तौर पर 6 गेंद पर 15 रन बनाने थे। जिसे तेवतिया और गेराल्ड कोट्जे ने दीपक चहर की बालिंग पर बना दिया। हालांकि इस दौरान कोट्जे (12 रन) आउट जरूर हो गए। तेवतिया 11 रन बनाकर नाबाद रहे। मैच में कप्तान गिल ने 43 रन की पारी खेली।
मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और अश्विनी कुमार को दो-दो सफलता मिली, जबकि दीपक चहर के खाते में एक विकेट रहा।
इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। मुंबई के लिए विल जैक्स ने 53 रन, सूर्यकुमार यादव ने 35 रन और आखिर कार्बिन बोश ने 27 रन बनाए।
गुजराते के लिए साई किशोर को दो सफलता मिली। जबकि मो. सिराज, अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा, राशिद खान और गेरार्ड कोट्जे को एक-एक विकेट मिला।