कोलकाता : शनिवार से आईपीएल 2025 का शानदार आगाज़ हुआ। आईपीएल के 18वें संस्करण का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर केकेआर को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया।
केकेआर ने कप्तान अजिंक्य रहाणे (56) व सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण (44) की आतिशी परियों की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए। आरसीबी को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य मिला है। आरसीबी की ओर से क्रुणाल पांड्या ने 3 विकेट लिए और वे सबसे सफल गेंदबाज रहे।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम को पहले ओवर में ही आरसीबी के गेंदबाज जोश हेजलवुड ने पहला झटका दे दिया। महज 4 रन के निजी स्कोर पर सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक विकटों के पीछे लपक लिए गए। इसके बाद के 2 ओवर तो आरसीबी के गेंदबाजों ने केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नारायण को रन बनाने के लिए तरसाए रखा।
हालांकि इसके बाद रहाणे और नारायण ने दोनों छोर से केकेआर के गेंदबाजों की ख़बर लेनी शुरू कर दी और महज 6 ओवर में 60 रन बना लिए थे। रहाणे ने महज 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। रहाणे और नारायण की आतिशी बल्लेबाजी के दम पर केकेआर ने 9.3 ओवर में 100 का आंकड़ा पार कर लिया था। हालांकि 10वें ओवर की अंतिम गेंद पर रसिख सलाम ने नारायण को जितेश शर्मा के हाथों कैच आउट कर दिया।
इसके अगले ही ओवर में क्रुणाल पांड्या ने भी रहाणे को रसिख के हाथों लपकवा कर पवेलियन की राह दिखा दी। रहाणे ने अपनी 31 गेंदों की पारी में 6 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए। वहीं नारायण ने 26 गेंदों का सामना कर 5 चौके और 3 छक्के लगाए। क्रुणाल ने इसके बाद वेंकटेश अय्यर (6) और रिंकु सिंह (12) को क्लीन बोल्ड कर केकेआर को 2 और झटके दिए। इसके बाद सुयश शर्मा ने केकेआर के तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसल को महज 4 रन के निजी स्कोर पर गिल्लियां बिखेर कर पवेलियन रवाना कर दिया।अंगक्रिश रघुवंशी (30) को यश दयाल ने विकेट के पीछे लपकवा कर केकेआर को 7वां झटका दिया। हर्षित राणा (5) को हेजलवुड ने आउट किया। रमनदीप सिंह व स्पेंसर जॉनसन क्रमशः 6 व 1 रन बनाकर नाबाद लौटे।
आरसीबी की ओर से जोश हेजलवुड (22/2), यश दयाल (25/1), रसिख सलाम (35/1), क्रुणाल पंड्या (29/3), सुयश शर्मा (47/1) व लियम लिविंगस्टन (14/0) ने आरसीबी के लिए पहले मैच में गेंदबाज़ी का मोर्चा संभाला था।
फोटो : अदिति साहा