दुबई : CSK की टीम आईपीएल 2021 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी जबकि दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर KKR ने बुधवार को फाइनल में अपना स्थान बनाया। अब गुरुवार को CSK और KKR के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।
अगर हम आईपीएल का इतिहास देखें तो, कोलकाता नाईट राइडर्स ने साल 2012 और साल 2014 में 2 बार चैम्पियन का खिताब जीता है। सबसे खास बात ये है कि कोलकाता की टीम आज तक जब भी फाइनल में पहुंची है, वह जीती है।
IPL 2012 के फाइनल में कोलकाता ने CSK को 5 विकेट से मात दी थी। इसके बाद साल 2014 के फाइनल में KKR ने Kings XI Punjab (वर्तमान में पंजाब किंग्स) को 3 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था।
CSK ने 3 बार खिताब किया अपने नाम
CSK ने IPL में 3 बार चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया है। साल 2010, साल 2011 और साल 2018 में CSK ने विजेता का खिताब अपने नाम किया था।
एक नज़र KKR के आईपीएल सफर पर
साल – स्थान
2020 – 5
2019 – 5
2018 – क्वालिफायर 2
2017 – क्वालिफायर 2
2016 – एलिमिनेटर
2015 – 5
2014 – चैम्पियन
2013 – 7
2012 – चैम्पियन
2011 – एलिमिनेटर
2010 – 6
2009 – 8
2008 – 6
फाइनल में CSK के आंकड़े बेहतर नहीं
आईपीएल 2021 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स 8 फाइनल खेली है और इसमें से 5 में उसे हार झेलनी पड़ी। सीएसके को आईपीएल फाइनल में 3 बार तो केवल मुंबई ने ही हराया है।
CSK के वो 5 IPL फाइनल मुकाबले जिसमें टीम को मिली मात
साल 2019 – चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने 1 रन से हराया था।
साल 2015 – मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के फाइनल में चेन्नई को 41 रन से शिकस्त दी थी
साल 2013 – मुंबई इंडियंस ने पहली बार आईपीएल के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी थी।
साल 2012 – केकेआर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से शिकस्त देकर खिताब जीता था।
साल 2008 – आईपीएल के पहले सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में पहुंचीं थी। लेकिन उसे राजस्थान रॉयल्स ने हराकर खिताब जीत लिया था।