आईपीएल मिनी नीलामी: सैम करन और ग्रीन ने रचा इतिहास, स्टोक्स और पूरन का भी जलवा

कोच्चि : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी संस्करण के लिए यहां चल रहे मिनी-नीलामी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। इंग्लिश हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन और ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन ने इतिहास रच दिया है। करन को जहां पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं, मुंबई इंडियंस ने ग्रीन को 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा।

इन दोनों के अलावा आज महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों की सूची में वेस्टइंडीज के विकेटकीपर निकोलस पूरन और इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स रहे। पूरन को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा, तो स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा।

हैदराबाद ने भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को भी 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन को गुजरात टाइटंस ने 2 करोड़ में खरीदा।

भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को चेन्नई सुपर किंग्स ने उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीदा। हालांकि बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान शाकिब अल हसन, जो रूट और रेली रोसौव को कोई खरीददार नहीं मिला।

गौरतलब है कि इससे पहले आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मौरिस के नाम था, जिन्हें आईपीएल 2021 के ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद युवराज सिंह का नाम है, जिन्हें साल 2015 में दिल्ली कैपिटल्स (दिल्ली डेयरडेविल्स) ने 16 करोड़ रूपये में खरीदा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *