मुम्बई : मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 51वें मुकाबले में शुक्रवार को मुम्बई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 5 रनों से हरा दिया। इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 177 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस 20 ओवर में 5 विकेट पर 172 रन ही बना सकी।
178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई। गुजरात का पहला विकेट 106 रन के स्कोर पर गिरा। शानदार बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल 36 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद साहा भी 40 गेंदों पर 55 रन बनाकर आउट हो गए। दोनों के विकेट मुरुगन अश्विन ने लिए। इसके बाद साई सुदर्शन हिट विकेट और कप्तान हार्दिक पांड्या रन आउट हो गए। साई सुदर्शन ने 14 रन तथा हार्दिक ने 24 रन बनाए। आखिरी ओवर में गुजरात को 9 रन चाहिए थे, लेकिन गुजरात टाइटंस 3 रन बना सकी। इस दौरान तेवतिया 4 गेंदों पर 3 रन बनाकर रन आउट हुए। मिलर 19 रन और राशिद खान एक रन बनाकर नाबाद रहे।
मुम्बई की ओर से मुरुगन अश्विन ने दो विकेट, कायरन पोलार्ड ने एक विकेट लिया।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मुम्बई इंडियंस ने तेज शुरुआत की। कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन के साथ मिलकर शुरुआती 6 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 63 रन जोड़े। टीम को पहला झटका 74 के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा। रोहित 28 गेंदों पर 43 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर सके और 13 रन बनाकर आउट हो गए। मुम्बई का तीसरा विकेट ईशान किशन के रूप में गिरा। ईशान 29 गेंदों पर 45 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कायरन पोलार्ड एक बार फिर फेल रहे। पोलार्ड 14 गेंदों पर चार रन बना सके। अंत में टिम डेविड ने कुछ बड़े शॉट खेलकर टीम को 177 रनों तक पहुंचाया। टिम डेविड 21 गेंदों पर 44 रन बनाकर नाबाद रहे।
गुजरात की ओर से राशिद खान ने दो विकेट, अल्जारी जोसेफ, फर्ग्यूसन और प्रदीप सांगवान को एक-एक विकेट मिला।