गंगासागर : हर साल की तरह वर्ष 2023 में की शुरुआत में गंगासागर मेला शुरू होगा। मेले की प्रशासनिक तैयारी शुरू हो चुकी है। गंगासागर में जिलाधिकारी एवं मेले के बुनियादी ढांचे से जुड़े तमाम पक्षों के साथ कई बैठकें हो चुकी हैं। काकद्वीप लॉट नंबर आठ के मुड़ीगंगा और नामखाना के चेमागुड़ी में बेनुबोन प्वाइंट पर एक नवंबर से ड्रेजिंग का काम शुरू हो चुका है। यह काम राज्य का सिंचाई विभाग कर रहा है। सिंचाई मंत्री पार्थ भौमिक शुक्रवार को गंगासागर पहुंचे और देखा कि मेले की तैयारियां कैसी चल रही हैं। साथ ही सुंदरवन विकास मंत्री बंकिम हाजरा और दक्षिण 24 परगना जिले के जिलाधिकारी सुमित गुप्ता भी मौजूद थे।
पिछले दो वर्षों में कोरोना संक्रमण के कारण मेले में लोगों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही। हालांकि, इस बार गंगासागर मेले में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इतनी अधिक भीड़ को देखते हुए प्रशासन इस बार मेले की बेहतर तैयारी करने के लिए प्रतिबद्ध है। शुक्रवार को सिंचाई मंत्री पार्थ भौमिक सुबह दस बजे कचुबेरिया होते हुए गंगासागर पहुंचे।
बाद में वह गंगासागर मेला मैदान में आए। कपिलमुनि ने मंदिर के सामने रोड नंबर-2 के किनारे कटाव प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। प्रशासन ने तट कटाव को रोकने के लिए आधुनिक टेट्रापोट पद्धति से बांध बनाने का निर्णय लिया है। मेला शुरू होने से पहले काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इस दिन मंत्री एवं अनुमंडल आयुक्त ने इंजीनियरों एवं अधिकारियों से बांध निर्माण में नवीनतम प्रगति की जानकारी ली।