एकदिनी क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने ईशान किशन

नयी दिल्ली : बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय में भारतीय सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। किशन इस मैच में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। किशन ने इस मामले में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ा।

गेल ने 2015 में जिम्बाब्बे के खिलाफ 138 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था, जबकि किशन ने 126 गेंदों पर दोहरा शतक पूरा किया।

इसके साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में अब तक 9 दोहरे शतक लग चुके हैं। जिसमें रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 3 बार दोहरा शतक लगाया है। रोहित के अलावा सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, मार्टिन गप्टिल, क्रिस गेल, फखर जमान और अब ईशान किशन ने 1-1 बार दोहरी शतकीय पारी खेली है।

किशन मैच में 210 रन बनाकर तस्कीन अहमद का शिकार बने। किशन ने 131 गेंदों का सामना किया और 10 छक्के और 24 चौके लगाए। किशन ने कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 290 रनों की साझेदारी की। भारत ने 50 ओवरों में 409 रन बनाये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *