कोलकाता: इस्कॉन की ओर से सीधा रथयात्रा 7 जुलाई को निकाला जाएगा। यह रथोत्सव 15 जुलाई तक चलेगा। 7 जुलाई को रथयात्रा का उद्घाटन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी। दोपहर 2 बजे मिंटो पार्क के एल्बर्ट रोड से रथयात्रा का भव्य उद्घाटन होगा।
ब्रिगेड परेड मैदान में 8 जुलाई से 14 जुलाई तक चलने वाले उत्सव में जानीमानी शास्त्रीय नृत्यांगना डोना गांगुली नृत्य प्रस्तुत करेंगी।
शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधा रमण दास ने बताया कि सुभद्रा और बलभद्र के रथों के चक्के भले ही लोहे के हैं लेकिन भगवान जगन्नाथ के रथ के चक्के बोइंग विमान की तरह है, जिसका इस्तेमाल 1978 से हो रहा है पर अगले साल 2025 में जगन्नाथ के रथ के चक्के फाइटर प्लेन सुखोई के चक्के की तरह होगी और शक्तिशाली भी।
राधारमण दास का दावा है कि इस बार कोलकाता इस्कॉन के रथोत्सव में 24 लाख से ज्यादा भक्तों का समागम होने का अनुमान है। पिछले साल लगभग 20 लाख भक्तों की भीड़ उमड़ी थी।