कोलकाता : महानगर कोलकाता समेत पूरे राज्य में मौसम में अजीबो-गरीब बदलाव देखे जा रहे हैं। पिछले तीन दिनों से यहां लगातार बारिश हो रही है। तापमान में भी उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। एक दिन पहले जहां न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस पर था वही शनिवार को यह 16.7 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा। अधिकतम तापमान भी गिरकर 20.9 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है, जो सामान्य से पांच डिग्री कम है।
पिछले 24 घंटे के दौरान कोलकाता में 0.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। आज भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली तथा उत्तर और दक्षिण 24 परगना में भी बारिश हो रही है। खास बात यह है कि इस बार पश्चिम बंगाल में ठंड बहुत कम पड़ी है। पिछले चार महीनों के दौरान बमुश्किल 15 दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ी है। मकर संक्रांति बीत चुका है और अब मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी।