बैरकपुर: बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह ने 21 जुलाई 1993 को घटी घटना की याद करते हुए कहा कि वाममोर्चा सरकार के राज में 21 जुलाई को राइटर्स बिल्डिंग के समक्ष पुलिस ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर फायरिंग की थी। घटना में 13 कार्यकर्ता मारे गए थे। तब युवा कांग्रेस की अध्यक्ष रहीं ममता बनर्जी ने राइटर्स बिल्डिंग अभियान किया था। शहीदों की याद में आज भी हर साल 21 जुलाई को धर्मतल्ला में शहीद दिवस पालन किया जाता है। शहीद दिवस को सफल बनाने के लिए रविवार को जगदल शहर तृणमूल कांग्रेस की ओर से जुलूस निकाला गया जहां सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि नई पीढ़ी को 21 जुलाई की घटना और कार्यकर्ताओं की शहादत से अवगत कराना जरूरी है ताकि वाममोर्चा के अत्याचार का सच लोगों को याद रहे। उन्होंने कहा कि तृणमूल के सत्ता में आने के बाद शहीदों के परिवार वालों को मर्यादा मिल रही है। जुलूस में तृणमूल नेता हिमांशु सरकार, सोमनाथ तालुकदार, संजय सिंह, पप्पू सिंह, पिंटू सिंह, प्रबीर बैद्य समेत पार्टी के कई नेता उपस्थित थे।