कोलकाता : महानगर कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष के छात्र की रैगिंग की वजह से हुई मौत मामले में पुलिस ने प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस (पॉक्सो) एक्ट की धाराएं लगाई है।
कोलकाता पुलिस की ओर से शुक्रवार शाम जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपितों के खिलाफ पॉक्सों की धाराएं लगाई गई हैं।
इसके पहले उनके खिलाफ हत्या की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। फिलहाल पूर्व छात्र सौरभ चौधरी समेत सभी 13 आरोपित जेल में हैं और सभी के खिलाफ यह धारा लगी है।