कोलकाता : कोलकाता के प्रसिद्ध जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के शिक्षकों ने ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने के फैसले के बहिष्कार की चेतावनी दी है।
कोरोना के हालात और लगातार शिक्षण संस्थानों के बंद रहने की वजह से इंफ्रास्ट्रक्चर को हुए नुकसान का हवाला देकर इंजीनियरिंग के कुछ छात्र ऑफलाइन के बजाय ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं। सोमवार को इंजीनियरिंग के कुछ छात्रों ने 10 घंटे तक कुलपति सुरंजन दास का घेराव किया था, जिसके बाद बातचीत के जरिए समस्या के समाधान की बात कही गयी थी।
विश्वविद्यालय प्रबंधन ने उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया था।
मंगलवार को कुलपति विश्वविद्यालय में नहीं आए थे जिसके बाद बुधवार को जादवपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (जेयूटीए) और अखिल बंगाल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (एबीयूटीए) ने चेतावनी दी है कि अगर ऑफलाइन परीक्षा कराने का निर्णय बदला जाता है तो परीक्षा प्रक्रिया का बहिष्कार किया जाएगा।
शिक्षक निकाय के महासचिव पार्थ प्रतिम राय ने बताया कि इंजीनियरिंग के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा ऑफलाइन करने की तैयारी पूरी की गई है। इसके संचालन को लेकर सर्वसम्मति भी बनी है। अगर अब विश्वविद्यालय प्रबंधन अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन करने की घोषणा करता है तो शिक्षक निकाय इसका विरोध करेगा और परीक्षा प्रक्रिया का भी बहिष्कार करेगा। उन्होंने बताया कि शिक्षक निकाय ने सर्वसम्मति से ऑनलाइन परीक्षा प्रक्रिया में भाग नहीं लेने का निर्णय लिया है।