श्रीनगर : मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि पर्यटन पर काफी बुरा असर पड़ा है और सरकार अब अमरनाथ यात्रा पर ध्यान केंद्रित कर रही है तथा यह सुनिश्चित करना चाहती है कि वार्षिक तीर्थयात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो।
मुख्यमंत्री उमर ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पर्यटन पर काफी बुरा असर पड़ा है तथा इस गर्मी के मौसम में यहां शायद ही कोई पर्यटक आ रहा है।
उन्होंने कहा कि हम अब अमरनाथ यात्रा पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं तथा यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यहां से प्रत्येक तीर्थयात्री सुरक्षित और स्वस्थ होकर जाए। हम चाहते हैं कि वार्षिक तीर्थयात्रा बिना किसी दुर्घटना के हो तथा बाद में हम पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए क्या कर सकते हैं, इस पर विचार करना शुरू करेंगे।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि संघर्ष विराम बरकरार है तथा नियंत्रण रेखा और सीमा से किसी भी तरह के उल्लंघन की कोई रिपोर्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है। रिपोर्ट मिलने के बाद प्रभावित लोगों को मुआवजा प्रदान किया जाएगा। उमर ने कहा कि जहां भी जरूरत होगी हम केंद्र से सहायता प्राप्त करेंगे।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने विभिन्न देशों के दौरे पर गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी के कार्यकाल के दौरान संसद पर हमले के बाद इसी तरह का प्रतिनिधिमंडल कई देशों में भेजा गया था। यह एक बार फिर भारत की आवाज को सामने रखने का अच्छा अवसर है।