इतिहास के पन्नों में 10 जनवरी की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। इस तारीख का खास रिश्ता मशहूर कार्टून कैरेक्टर टिनटिन से है। टिनटिन का जन्म 10 जनवरी, 1929 को हुआ था। यानी वह इसी तारीख को पहली बार बेल्जियम के अखबार में नजर आया। उसकी कार्टून सीरीज का नाम था ‘द एडवेंचर ऑफ टिनटिन’।
दुनिया में टिनटिन कॉमिक्स की 35 करोड़ से ज्यादा प्रतियां बिक चुकी हैं और 100 से ज्यादा भाषाओं में अनुवाद हो चुका है। टिनटिन कैरेक्टर को बेल्जियम के कार्टूनिस्ट जॉर्जिस रेमी ने बनाया था। जॉर्जिस को हर्जे नाम से भी जाना जाता है।
जॉर्जिस की कॉमिक्स में टिनटिन दुनिया के अलग-अलग देशों में दौरा करके उनके रहस्यों को सुलझाता है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि जॉर्जिस रेमी ने कभी भी उन देशों का दौरा नहीं किया था, जहां टिनटिन कॉमिक्स में जाता था। टिनटिन के साथ एक डॉग भी रहता था, जिसका नाम स्नोवी था। टिनटिन के ऊपर कई फिल्में भी बनी हैं।
इनमें से पांच फिल्में जॉर्जिस के जीवित रहते रिलीज हुईं। 1983 में जॉर्जिस की मौत हो गई। उनकी आखिरी इच्छा थी कि उनकी मौत के बाद कोई दूसरा आर्टिस्ट टिनटिन पर कॉमिक्स न बनाए। टिनटिन पर कुल 24 कॉमिक्स छपी हैं। आखिरी कॉमिक्स 1986 में आई थी।