देश-दुनिया के इतिहास में 11 जनवरी की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। इस तारीख का रिश्ता मुंबई की झुग्गियों में रहने वाले युवक पर केंद्रित ब्रितानी फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ से भी है। 2009 में इसी तारीख को इस फिल्म ने चार गोल्डन ग्लोब पुरस्कार अपने नाम किए। इस फिल्म को अपने संगीत की धुनों से सजाने वाले एआर रहमान प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय बने।
संगीत के अलावा बेहतरीन फिल्म, बेहतरीन निर्देशक और बेहतरीन पटकथा के पुरस्कार भी ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के खाते में गए। फिल्म के निर्देशक डैनी बॉयल और पटकथा लेखक साइमन ब्यूफॉय हैं। यह फिल्म राजनयिक विकास स्वरूप की पुस्तक ‘क्यू एंड ए’ पर आधारित है। सिनेमा के क्षेत्र में गोल्डन ग्लोब को ऑस्कर के बाद दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान माना जाता है। स्टार फॉक्स स्टूडियोज ने इस फिल्म को भारत में 23 जनवरी, 2009 को रिलीज किया था। रहमान को यह पुरस्कार गुलजार के लिखे फिल्म के गीत ‘जय हो’ के लिए दिया गया था। यही नहीं 81 वें ऑस्कर समारोह में भी स्लमडॉग मिलियनेयर ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड अपने नाम किया था। इसने कुल आठ ऑस्कर पुरस्कार जीते।