शाम 4 बजे राज्यपाल से मिलेंगे नीतीश कुमार
पटना : बिहार में जेडीयू ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर दिया है। जेडीयू की विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया। इस फैसले के बाद से राजद खेमे में भी खुशी का माहौल है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर के बाहर जश्न का माहौल है। इससे पहले राजद विधायक दल की बैठक में सीएम के रूप में नीतीश कुमार के समर्थन करने का फैसला लिया गया था। सूत्रों के अनुसार आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात करेंगे। बिहार में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच आज शाम 5 बजे बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होगी। खबर है कि नीतीश के एनडीए से अलग होने के बाद महागठबंधन की एक बार फिर से सरकार बन सकती है। नीतीश ने राज्यपाल से दोपहर में मिलने का समय मांगा है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि नीतीश के साथ ही तेजस्वी यादव भी राज्यपाल से मिलने जा सकते हैं। इसी बीच लालू की बेटी रोहिणी ने ट्वीट किया है – “राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं लालटेनधारी”।