कोलकाता : रोटी दिवस पर समाज सेवी संस्था ‘जीवनधारा’ ने शनिवार को गरीबों को पूड़ी, सब्जी, बिस्कुट व बुंदिया बांटा। दक्षिणेश्वर व आलम बाज़ार मोड़ पर लोगों ने इस सेवा कार्य का लाभ उठाया। ‘जीवनधारा’ संस्था का संचालन गोबिंद टंडी करते हैं, जो फिलहाल मेघालय में सीमा सुरक्षा बल के 28वीं बटालियन के सूबेदार मेजर हैं।
संस्था की यह सेवा वर्ष 2017 से की जा रही है। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में साधना श्रीवास्तव, चन्दन प्रसाद, नीतीश प्रसाद, विजय अग्रवाल, रूबी त्रिपाठी समेत कई लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
बताया जाता है कि 19 फरवरी 1897 को स्वामी विवेकानंद का विदेश से कोलकाता आगमन हुआ था, तभी से भूखे को भोजन कराने की परंपरा शुरू हुई। देशभर में आज का दिन रोटी दिवस के रूप में मनाया जाता है।