झारखंडः देवघर के त्रिकुट रोपवे हादसे में एक की मौत, कई घायल, अब तक फँसे हुए हैं 49 लोग

सेना से हेलीकॉप्टर के लिए मांगी गई है मदद

देवघर : त्रिकुट रोपवे हादसे में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो गई है जबकि कई अन्य घायल हैं। रात भर चले राहत-बचाव कार्य के बाद भी अब तक 49 से अधिक यात्री फँसे हुए हैं, जिन्हें सुरक्षित निकालने की कोशिशें लगातार जारी हैं।

डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने हादसे में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि करते हुए बताया है कि सेना से हेलीकॉप्टर के लिए मदद माँगी गयी है, जिसके आते ही रोपवे में फँसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।

गौरतलब है कि रविवार को रोपवे की ट्राली के दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर जाने से रोपवे मार्ग बंद हो गया था। उस पर तकरीबन सौ लोग फँसे हुए थे जिन्हें एनडीआरएफ, स्थानीय ग्रामीणों के माध्यम से निकालने का प्रयास किया जा रहा था किन्तु रात भर के अथक प्रयास के बाद भी लगभग 49 लोग अभी भी वहां फँसे हुए हैं। रोपवे में फँसे यात्रियों से लाउडस्पीकर के जरिये रातभर धैर्य बनाये रखने की अपील के साथ ही उन्हें बचाव एवं राहत कार्यों की जानकारी दी जा रही थी।

स्थानीय साँसद निशिकांत दुबे, डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसपी सुभाष चन्द्र लाट रात से घटनास्थल पर ही मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *