कोलकाता : आसनसोल कंबल वितरण दुर्घटना मामले में गिरफ्तार पूर्व मेयर और भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने मंगलवार को एक बार फिर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोमवार को ही कलकत्ता हाई कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दी है।
मंगलवार को उन्हें आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। पेशी के समय जितेंद्र ने कहा कि मैंने आसनसोल के लिए मास्टर प्लान की योजना बनाई थी लेकिन उन्होंने (तृणमूल वालों ने) मुझे प्रेसिडेंसी जेल में बंद रखने की साजिश रची। लेकिन अंत में आसनसोल की जीत हुई है।
उन्हें आज आसनसोल कोर्ट में पेश करने की तारीख थी। उसी के मुताबिक पुलिस उन्हें लेकर पहुंची थी। यहीं पर उन्होंने तृणमूल पर गंभीर आरोप लगाए।
उल्लेखनीय है कि गत 18 मार्च को जितेंद्र तिवारी को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया था। दिसंबर महीने में उनकी पत्नी चैताली तिवारी ने कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमें भगदड़ मचने से एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई। इसी मामले में पुलिस ने जितेंद्र को गिरफ्तार किया। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ कार्रवाई पर रोक लगा रखी है।