कोलकाता : वक्फ एक्ट को लेकर पश्चिम बंगाल के कई जिलों में छिड़े आंदोलन के बीच बंगाल में एक पुलिस अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अधिकारी हंगामे पर उतारू मुस्लिम भीड़ को संबोधित करते हुए साफ कहते हैं – “नौकरी छोटी बात है, जान चली जाए तो भी करूंगा जो करना है।” यह बयान देने वाले अधिकारी हैं डायमंड हार्बर पुलिस जिले के एडिशनल एसपी मितुन कुमार डे, जिन्हें लोग अब ‘सिंघम’ कहकर बुला रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों से वक्फ कानून के विरोध में मुर्शिदाबाद, मालदा और दक्षिण 24 परगना के भांगड़ क्षेत्र समेत राज्य के कई हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। आरोप है कि मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के नाम पर कई दुकानें और घर जला दिए गए हैं, जिससे सैकड़ों लोग बेघर हो चुके हैं। स्थानीय निवासियों ने मुर्शिदाबाद थाने में शिकायतें दर्ज कराई थीं, लेकिन उनके अनुसार पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इसी वजह से आंदोलन और उग्र हो गया।
भांगड़ में एक बड़े प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गाड़ी जलाए जाने की घटनाएं भी सामने आई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एडिशनल एसपी मितुन कुमार डे प्रदर्शनकारियों के बीच खड़े होकर उन्हें समझा रहे हैं कि विरोध का तरीका शांतिपूर्ण होना चाहिए। वह कहते हैं कि प्रदर्शन का मतलब तोड़फोड़ या आगजनी नहीं होता। इसके बाद उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि नौकरी छोटी बात है, जान भी चली जाए तो जो करना है करूंगा।
वर्तमान समय में जब आम जनता का एक बड़ा वर्ग पुलिस के रवैये से असंतुष्ट दिखता है और कई बार उन पर कार्रवाई न करने के आरोप लगते हैं, उस माहौल में मितुन डे की यह स्पष्ट और दृढ़ उपस्थिति सोशल मीडिया पर खूब सराही जा रही है। उनकी ईमानदारी और सख्त तेवर ने उन्हें इंटरनेट पर ‘हीरो’ बना दिया है।