कोलकाता : 2021 के विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद मची उथल-पुथल के बीच पहली बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर बंगाल आ रहे हैं। वह 7 और 8 जून को बंगाल दौरे पर कोलकाता में एक बैठक भी करेंगे।
नड्डा के इस दौरे पर तृणमूल कांग्रेस ने पलटवार किया है। पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा है कि वह जिन लोगों से मिलेंगे वे कितने दिन भाजपा में रहेंगे, यह देखने वाली बात होगी। कोई भी भाजपा में नहीं रहना चाहता।
प्रदेश भाजपा के सूत्रों ने बताया है कि वह पंचायत चुनाव और 2024 लोकसभा के संगठनात्मक पहलू को परखने के लिए बंगाल आ रहे हैं। जानकारों का मानना है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन अच्छा नहीं होगा। इसके अलावा प्रदेश भाजपा में बड़े पैमाने पर गुटबाजी चल रही है जो अगर जारी रही तो लोकसभा में पार्टी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है इसलिए जेपी नड्डा का दौरा नेताओं में बेहतर तालमेल और कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए बेहद खास माना जा रहा है। निश्चित तौर पर उनके निशाने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रहने वाली हैं।