जेयू डीन की बड़ी लापरवाही उजागर, संभावित खुदकुशी की जानकारी के बावजूद नहीं गए हॉस्टल

कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय के डीन ऑफ स्टूडेंट्स रजत रॉय की गिरफ्तारी के आसार हैं। घटना वाली रात यानि नौ और 10 अगस्त की रात विश्वविद्यालय परिसर में हुई वारदात के बाद लगातार पूछताछ और जांच में पुलिस के सामने यह बात उजागर हुई है कि डीन ऑफ स्टूडेंट्स ने वारदात वाले दिन घोर लापरवाही की है जिसकी वजह से छात्र की मौत हुई है।

जांच में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने के शर्त पर बताया है कि वारदात वाली रात जब छात्र के साथ रैगिंग हो रही थी तो एक-दूसरे छात्र ने रजत राय को फोन किया था। उसने फोन पर बताया था कि स्वप्नदीप के कपड़े उतार दिए गए हैं। उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने की कोशिश हो रही है। वह लगातार रो रहा है और जान देने की बात कर रहा है। अगर आने में देर करिएगा तो हो सकता है वह छत से गिरकर जान दे दे।

advertisement

आरोप है कि इसके बावजूद रजत राय हॉस्टल में नहीं आए। उन्होंने हॉस्टल के सुपरिंटेंडेंट द्वीपायन को फोन करके बात टाल दी थी और हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट ने भी इस मामले में कोई दखलंदाजी नहीं की। बाद में पता चला कि स्वप्नदीप की छत से गिरने की वजह से मौत हो गई है। इसके बाद भी डीन ऑफ स्टूडेंट्स लगातार जांच को गुमराह करते रहे। अब पुलिस एक बार फिर उनसे पूछताछ की तैयारी में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *