जेयू कांड : छात्र के खून से सना टी-शर्ट मिला

कोलकाता : पुलिस ने जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्र के खून से सना टी-शर्ट बरामद कर लिया है। छात्र की 10 अगस्त को मेन हॉस्टल में रैगिंग के बाद मौत हो गई थी। पुलिस ने इसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने कहा कि खून से सनी टी-शर्ट महत्वपूर्ण साक्ष्य साबित हो सकती है। आरोपितों ने दावा किया है कि टी-शर्ट का इस्तेमाल खून को बहने से रोकने के लिए किया गया था। पुलिस ने इस संबंध में कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दी है। इसमें कहा है कि जादवपुर यूनिवर्सिटी मेन हॉस्टल के कुल 25 छात्रों ने 9 अगस्त की रात को वहां क्या हुआ, इसके बारे में पुलिस के पास अपने बयान दर्ज कराए हैं।

Advertisement
Advertisement

जेयू के तीन छात्रों कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के चौथे वर्ष के छात्र सत्यब्रत राय, गणित में स्नातकोत्तर हिमांग्शु कर्मकार और रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर एसके नसीम अख्तर को पहले ही गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने अपने बयान में बताया है की प्रथम वर्ष के छात्र के साथ रैगिंग हुई थी। उसके कपड़े उतार दिए गए थे और अप्राकृतिक संबंध बनाए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *