जेयू कांड: गिरफ्तार सप्तक को लेकर विश्वविद्यालय के मेन हॉस्टल पहुंची पुलिस

कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय में बांग्ला विभाग के प्रथम वर्ष के छात्र की छत से गिर कर मौत मामले में गिरफ्तार नौ छात्रों में से एक सप्तक कामिला को लेकर पुलिस की टीम शुक्रवार दोपहर विश्वविद्यालय के मेन हॉस्टल में पहुंची है।

इसी हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरने की वजह से स्वप्नदीप के जबड़े टूट गए थे और बहुत अधिक खून बह जाने की वजह से केपीसी अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में गिरफ्तार सप्तक प्रत्यक्षदर्शी था। इसलिए पुलिस उसे लेकर विश्वविद्यालय के मेन हॉस्टल में गई है। वहां घटना का री-क्रिएशन किया जाएगा।

Advertisement

गत 10 अगस्त की रात विश्वविद्यालय के हॉस्टल से गिरने के बाद स्वप्नदीप ने दम तोड़ दिया था। उसके बाद जिन नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनसे एक साथ और अलग-अलग भी पूछताछ हुई है। सभी ने अलग-अलग दावे किए हैं। इसलिए सप्तक जो वारदात के समय बिल्कुल करीब था उसके बयान को महत्वपूर्ण मानते हुए पुलिस ने घटना के री-क्रिएशन की योजना बनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *