देश-दुनिया के इतिहास में 29 जुलाई की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। यह तारीख बाघ संरक्षण की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण है।
इस दिन भारत में बाघ संरक्षण पर जोर दिया गया था, जब 1973 में ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ शुरू किया गया था।
परियोजना के 50 साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस (आईबीसीए) की शुरुआत भी की।
इसका उद्देश्य बाघ और शेर समेत दुनिया की बिग कैट परिवार की सात प्रमुख प्रजातियों की रक्षा एवं संरक्षण करना है। प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि वन्यजीव की सुरक्षा सार्वभौम मुद्दा है।
अन्य प्रमुख घटनाएंः
1858 – अमेरिका और जापान ने हैरिस संधि पर हस्ताक्षर किए, जिससे जापान में अमेरिकी वाणिज्यिक व राजनयिक विशेषाधिकार सुरक्षित हुए।
1876 – भारत में ‘इंडियन एसोसिएशन फॉर द कल्टिवेशन ऑफ साइंस’ की स्थापना हुई। विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विकास में महत्वपूर्ण संस्थान है।
1899 – पहला हेग कन्वेंशन, पहले औपचारिक बयानों के बीच अंतरराष्ट्रीय कानून में युद्ध और युद्ध अपराधों के कानूनों पर हस्ताक्षर किए गए थे।
1921 – जर्मनी में एडोल्फ हिटलर को नेशनल सोशलिस्ट जर्मन वर्कर्स पार्टी का नेता चुना गया।
1949 – ब्रिटिश ब्राडकॉस्टिंग कारपोरेशन का रेडियो पर प्रसारण शुरू।
1957 – संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) का गठन किया।
1973 – भारत में ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ की शुरुआत हुई, जिसका उद्देश्य देश के राष्ट्रीय उद्यानों में बाघों का संरक्षण करना था।
1980 – मॉस्को ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने स्वर्ण पदक जीता था।
1981 – ब्रिटेन के राजकुमार चार्ल्स और राजकुमारी डायना की शादी हुई थी।
1983 – पहले चालक रहित विमान ‘मिनी’ ने सफलतापूर्वक उड़ान भरी।
1996 – चीन ने लोपनोर में अपना 45वां भूमिगत परमाणु परीक्षण किया।
2004- मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री के रूप में अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए बिमस्टेक-ईसी सम्मेलन में भाग लेने बैंकॉक रवाना।
2006- श्रीलंकाई बल्लेबाज महेला जयवर्धने और कुमार संगाकारा ने 624 रनों की भागीदारी का टेस्ट क्रिकेट में विश्व रिकार्ड बनाया।
2007- वैज्ञानिकों ने एथेंस में प्री हिस्टोरिका पीरियड के हाथी के दांत की खोज की।
2008- इजराइल के तत्कालीन प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट ने सीरिया के साथ चौथे दौर की शांति वार्ता के लिए अपने दो प्रतिनिधि तुर्किये भेजे।
2018 – इंडोनेशिया के लोमबोक द्वीप में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई।