देश-दुनिया के इतिहास में 11 जून की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। 11 जून के इतिहास की बात करें तो इसी तारीख को देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की इच्छा के अनुरूप उनकी अस्थियों की राख को देश पर बिखेर दिया गया था। दुनिया के इतिहास में ब्रिटेन के लिए 11 जून का खास महत्व है। दरअसल 11 जून, 1987 को ही ब्रिटेन की ‘लौह महिला’ कही जाने वालीं मारग्रेट थैचर ने तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री का पद संभाला और 160 बरस के इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली राजनेता बनीं।