देश-दुनिया के इतिहास में 13 जून की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। यह ऐसी तारीख है, जो भारत की राजधानी दिल्ली के इतिहास में उपहारकांड के रूप में दर्ज है। दक्षिण दिल्ली के उपहार सिनेमा में ‘बॉर्डर’ फिल्म देखने पहुंचे बहुत से लोगों के जीवन के लिए यह अंतिम तारीख साबित हुई। दरअसल 13 जून, 1997 को शो के दौरान सिनेमाघर के ट्रांसफॉर्मर कक्ष में आग लग गई, जो तेजी से अन्य हिस्सों में फैली। आग की वजह से 59 लोगों की मौत हो गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी थे। घटना की जांच के दौरान पता चला था कि सिनेमाघर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे। भारतीय सैनिकों की वीरगाथा पर बनी यह फिल्म इसी तारीख को रिलीज हुई थी। सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और अक्षय खन्ना जैसे कलाकार फिल्म का हिस्सा थे।
पुलिस ने अगले महीने उपहार सिनेमा के मालिक सुशील अंसल और उसके बेटे प्रणव अंसल को मुंबई से गिरफ्तार किया। मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई। सीबीआई ने कुल 16 लोगों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दायर की। 2003 में कोर्ट ने पीड़ितों को 18 करोड़ रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया। 2007 में अदालत ने सुशील व गोपाल अंसल सहित 12 आरोपितों को दोषी करार दिया और सभी को दो साल कैद की सजा सुनाई। 2015 में कोर्ट ने जुर्माना लगाकर अंसल बंधुओं को रिहा कर दिया।