बर्दवान : पश्चिम बंगाल पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला।
रविवार को बर्दवान के पूर्वस्थली में जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि अगर बात तुलना की करें तो इस मामले में नरेन्द्र मोदी ममता बनर्जी से कोसों आगे हैं। ममता के शासन में बंगाल में जंगलराज कायम हो गया है लेकिन मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि आज मोदीजी के नेतृत्व में, भारत ने उसी ब्रिटिश अर्थव्यवस्था को पीछे छोड़ दिया है। केवल मोदीजी देश के छात्रों, युवाओं और महिलाओं के विकास के लिए काम कर रहे हैं।
नड्डा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री चाहें तो युद्ध रोक सकते हैं, जो और कोई नहीं कर सकता। नड्डा ने कहा कि यूक्रेन युद्ध चल रहा है। उस युद्ध को कौन रोक सकता है? न तो अमेरिका और न ही पाकिस्तान इसे रोक सकता है लेकिन, मोदीजी की छवि ऐसी है कि उन्होंने पुतिन से भी बात की और जेलेंस्की से भी बात की। युद्ध रोका और भारतीय छात्रों को बचाया। उस समूह में बंगाल के तीन सौ छात्र थे। दीदी समझ गईं, यह मोदीजी हैं!” नड्डा ने कहा कि मोदी जी किसी के साथ भेदभाव नहीं करते हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने एक बार फिर बंगाल में बदलाव का आह्वान किया और जनसभा में भीड़ देखकर उन्होंने कहा कि बंगाल में परिवर्तन होकर रहेगा।