कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर अपने घोषणापत्र के जरिए देश के संसाधनों को छीन कर मुसलमान में बांटने के वादे का आरोप लगाया है। इसके बाद भाजपा नेता लगातार इसके पक्ष में सबूत पेश कर रहे हैं। अब बंगाल भाजपा के सह प्रभारी और पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने वीडियो शेयर कर दावा किया है कि 2014 में लोकसभा चुनाव के ऐलान से चंद घंटे पहले कांग्रेस की सरकार ने शासनादेश जारी कर राजधानी दिल्ली में प्राइम लोकेशन पर करोड़ों रुपये की संपत्ति मुसलमानों को दे दी थी।
उन्होंने शनिवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, “पांच मार्च 2014 को, आदर्श आचार संहिता लागू होने से कुछ ही घंटे पहले, कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने डॉ. मनमोहन सिंह की ‘भारत के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है’ नीति के अनुरूप, दिल्ली के प्रमुख इलाकों में करोड़ों रुपये मूल्य की 123 प्रमुख संपत्तियां वक्फ बोर्ड को उपहार में दे दीं।”
इस पोस्ट के साथ अमित मालवीय ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें इस बात का जिक्र है कि लोधी रोड, कनॉट प्लेस जैसे प्राइम लोकेशन में वक्फ बोर्ड को जमीन दी गई थी। वह भी आवेदन करने से महज एक सप्ताह के भीतर।