महज दो महीने पहले हुई थी राजौरी में बलिदान हुए जवान की शादी, ममता बनर्जी ने जताई संवेदना

कोलकाता : कश्मीर के राजौरी में आतंकी हमले में जो 5 जवान बलिदान हुए, उसमें एक पश्चिम बंगाल के लाल भी हैं। दार्जिलिंग के फूलबाजार प्रखंड के नया नूर ग्राम पंचायत के अंतर्गत किजोम गांव के रहने वाले राइफल मैन सिद्धांत छेत्री (25) शहीद हो गए हैं। छेत्री 9 पैरा कमांडो में थे।

उनके शहीद होने की खबर फैलने के बाद से इलाके में शोक की लहर देखी जा रही है। उनका परिवार शोकाकुल है। पिता खड़क बहादुर छेत्री ने बताया कि सेना की ओर से फोन कर बेटे के शहीद होने की जानकारी दी गई है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल के इस लाल के बलिदान पर शोक जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘’यह जानकर गहरा सदमा लगा कि हमारे बंगाल के सिद्धांत छेत्री, बिजनबाड़ी दार्जिलिंग के 25 वर्षीय युवा जवान भारतीय सेना के उन पांच बहादुर सैनिकों में से हैं जिन्होंने कल जम्मू कश्मीर के राजौरी में एक विशेष अभियान में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान अपनी जान गंवा दी। हमारे देशभक्त जवानों ने आतंकियों से लोहा लेते हुए अपनी जान की बाजी लगा दी। मैं सिद्धांत छेत्री के शोक संतप्त परिवार और कल अपनी जान गंवाने वाले अन्य देशभक्तों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं।”

सेना के सूत्रों ने बताया कि सिद्धांत का पार्थिव शरीर आज देर रात हवाई मार्ग से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचाया जाएगा। वह साल 2019 में सेना में शामिल हुए थे और उनका चयन 2021 में पैरा स्पेशल फोर्स में हुआ था। उसके बाद वे कई ऑपरेशंस में शामिल थे। दो महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी। 14 अप्रैल को उनकी छुट्टी खत्म हुई, जिसके बाद वह वापस ड्यूटी पर लौटे थे। उन्होंने घरवालों से वादा किया था कि जल्द घर लौटेंगे। गुरुवार तक उनसे फोन पर बात हुई लेकिन अगले ही दिन परिवार के लिए बुरी खबर आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *