कोलकाता : राज्य में शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए कालीघाट वाले काकू उर्फ सुजयकृष्ण भद्र ने ईडी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बैंकशाल कोर्ट को लिखे अपने पत्र में काकू ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी पूछताछ के दौरान उन पर आरोप स्वीकार करने के लिए दबाव बना रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि असंवैधानिक तरीके से पूछताछ हो रही है।
उस पत्र में काकू ने अपने वकील से मिलने की अनुमति मांगी है। आरोप है कि हिरासत में रहने के दौरान उनके वकील सलीम रहमान उनसे मिलने आए थे लेकिन ईडी ने उन्हें लौटा दिया था। उन्होंने वकील से निश्चित अंतराल पर मिलने की अनुमति मांगी। पत्र में उन्होंने कहा, दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 41डी के अनुसार उन्हें ईडी की पूछताछ के दौरान अपने पक्ष में एक वकील रखने का अधिकार है। न्यायाधीश ने उन्हें वकील से मिलने की अनुमति दी है। कोर्ट ने कहा कि वह अपने वकील से हर दिन 30 मिनट के लिए मिल सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने 31 मई को ”कालीघाट वाले काकू” को गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह 14 दिनों की हिरासत में हैं और जेल से ही न्यायाधीश को पत्र लिखा है। वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनाने के लिए काम करते थे और जिस कंपनी में काकू डायरेक्टर रहे हैं उसी कंपनी में अभिषेक की पत्नी रूजीरा बनर्जी भी डायरेक्टर हैं।