सिउड़ी : बीरभूम जिले के मल्लारपुर थाना अंतर्गत हाजीपुर इलाके में एक बेटे पर अपने पिता की हत्या करने का आरोप लगा है। घटना के बाद से अभियुक्त फरार बताया जा रहा है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार हाजीपुर के निवासी एवं विश्वभारती विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मी साबिर अली के तीन बेटे हैं। बड़ा बेटा कहीं बाहर नौकरी करता है। साबिर अली के मझले और छोटे बेटे हाजीपुर के मकान में रहते हैं। लेकिन हाल ही में साबिर अली के मझले बेटे ने मल्लारपुर थाने में अपने छोटे भाई पर गहना चोरी करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी। इसको लेकर साबिर अली के दोनों बेटों में अशांति चल रही थी। शुक्रवार शाम साबिर अली अपने दोनों बेटों का विवाद सुलझाने के लिए घर आए थे। लेकिन देर रात इस विवाद ने चरम रूप धारण कर लिया। आरोप है कि साबिर अली के छोटे बेटे शहाबुद्दीन अली ने अपने भाई की जमकर पिटाई कर दी और उसने भुजाली लेकर भी उसे जान से मारने की कोशिश की। बीच-बचाव करने जब साबिर अली बीच में पड़े तो शहाबुद्दीन ने उन पर भी हमला कर दिया। रक्तरंजित हालत में साबिर अली जमीन पर गिर पड़े और शहाबुद्दीन मौके से फरार हो गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने साबिर अली को मृत घोषित कर दिया।
शनिवार को मल्लारपुर थाने से मिली जानकारी के अनुसार मामले की लिखित शिकायत दर्ज कर ली गई थी। पुलिस आरोपित की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी।