कांकसा : कांकसा ब्लॉक के पानागढ़ दार्जिलिंग मोड़ संलग्न रामकृष्ण आश्रम विद्यापीठ में शनिवार को प्रार्थना के दौरान 40 विद्यार्थी बीमार पड़ गये। बीमार विद्यार्थियों को तुरंत पानागढ़ ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद अधिकांश विद्यार्थियों को छोड़ दिया गया। 1 छात्रा की स्थिति गंभीर होने पर उसे दुर्गापुर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की खबर पाकर कांकसा थाना के आईसी संदीप चट्टराज मौके पर पहुंचे। विद्यालय के प्रधान शिक्षक निर्मल कुमार घोष ने बताया कि प्रार्थना के दौरान छात्र-छात्राएं बीमार हो गये। बीमार विद्यार्थियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा अन्य विद्यार्थियों को पंखा के नीचे बैठाया गया। स्वास्थ्य केंद्र की ओर से मेडिकल टीम विद्यालय में पहुंची और बीमार छात्र-छात्राओं के चिकित्सा के बाद उन्हें बताया गया कि चिंता की बात नहीं है, गर्मी के कारण विद्यार्थी बीमार हुए है। शनिवार को विद्यालय से जल्द छुट्टी दे दी गयी। अत्यधिक गर्मी के कारण ही इस तरह की घटना घटने का अनुमान है।