कानपुर : भारत ने शुभमन गिल (52), श्रेयस अय्यर (नाबाद 75) और रवीन्द्र जडेजा (नाबाद 50) की अर्द्धशतकीय पारियों की बदौलत यहां जारी पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर 4 विकेट पर 258 रन बना लिया है। अय्यर 75 रन और जडेजा 50 रन बनाकर नाबाद हैं। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत खराब रही और 21 रनों के कुल योग पर मयंक अग्रवाल 13 रन बनाकर काइल जैमीसन की गेंद पर टॉम ब्लंडेल को कैच देकर चलते बने।
भारत ने 17 ओवर में पचास रन पूरे किए। शुभमन गिल ने 81 गेंदों में 5 चौके और एक छक्का जड़ते हुए अर्द्धशतक पूरा किया। गिल के टेस्ट करियर का ये चौथा अर्द्धशतक रहा। भारत को दूसरा झटका 82 के कुल स्कोर पर गिल (52) के रूप में लगा। गिल को जैमीसन ने बोल्ड किया। भारतीय टीम को तीसरा झटका अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा। पुजारा 88 गेंदों में 26 रन बनाकर टिम साउथी की गेंद पर टाम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट हुए। भारत को चौथा झटका कप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा, जो काइल जैमीसन की गेंद पर 63 गेंदों में 35 रन बनाकर प्ले डाउन हो गए। गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप्स पर जा लगी। इसके बाद जडेजा और अय्यर ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया। दोनों पांचवें विकेट के लिए अब तक 113 रन जोड़ चुके हैं। न्यूजीलैंड के लिए काइल जैमीसन ने 3 और टीम साउदी ने 1 विकेट लिया।