कोलकाता : पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांथी में नाबालिग से दुष्कर्म के अभियुक्त तृणमूल नेता ने आखिरकार कोर्ट की सख्ती के बाद सरेंडर कर दिया है। अभियुक्त तृणमूल छात्र नेता शुभदीप गिरी को हाईकोर्ट ने बिना देरी किए गिरफ्तारी का आदेश दिया था। हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार तो नहीं किया लेकिन गुरुवार को उसने कांथी कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है। पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया है।
कांथी शहर के जलालखावा के रहने वाले शुभदीप पर आरोप है कि वह एक नाबालिग बच्ची को प्रेम जाल में फंसा कर कई बार दीघा ले गया और दुष्कर्म किया। उसने शादी का आश्वासन भी दिया था लेकिन मुकर गया। इसके बाद बच्ची ने खुदकुशी की कोशिश की। जब उसके परिवार वालों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई तो शुभदीप ने कई लोगों को उसके घर भिजवाकर धमकी भी दिलवाई। हाई कोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी का आदेश दिया था लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसकी वजह से थाना प्रभारी को भी फटकार पड़ी थी।
अब सूत्रों ने बताया है कि उसने कांथी कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है। कांथी के एसडीपीओ सोमनाथ साहा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उसे आज कोर्ट में पेश कर दिया गया है। पुलिस ने अपनी हिरासत की अर्जी लगाई है। दुष्कर्म से संबंधित मामला है इसलिए उससे पूछताछ होगी।