बैरकपुर के शम्भु नाथ मंदिर में कांवड़िया सेवा शिविर का आयोजन

बैरकपुर : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री शम्भुनाथ मंदिर परिचालन समिति के नेतृत्व और शम्भुनाथ मंदिर ज्वाइंट कमिटी के तत्वावधान में श्रावणी जलाभिषेक महोत्सव के अवसर पर बैरकपुर के श्री श्री शम्भुनाथ मंदिर में विशाल जलाभिषेक का आयोजन किया गया।

बैरकपुर क्षत्रिय समाज, भारत क्षत्रिय समाज एवं शिवशक्ति कांवड़िया श्रीराम ज्योति संघ – बैरकपुर ने संयुक्त रूप से सभी कांवड़ियों की सेवा के लिए वृहद सेवा शिविर का आयोजन किया। इस सेवा शिविर में सभी शिव भक्तों को नि:शुल्क पूड़ी, सब्जी, बुन्दिया, कोल्डड्रिंक्स, चाय, काफी, जल एवं दवाइयां वितरित की गईं।

शिवशक्ति कांवड़िया श्रीराम ज्योति संघ – बैरकपुर एवं बैरकपुर क्षत्रिय समाज के संस्थापक अध्यक्ष तथा भारत क्षत्रिय समाज के सक्रिय कार्यकारिणी सदस्य मनोज सिंह आदर्श ने बताया कि पिछले लगभग 31 वर्षों से इस श्रावणी जलाभिषेक महोत्सव में प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में शिवभक्त दक्षिणेश्वर काली घाट से गंगाजल लेकर पैदल टीटागढ़ के पार्क रोड स्थित पातालेश्वर शिव मंदिर में जलाभिषेक करते हुए बैरकपुर के मिलिट्री क्षेत्र स्थित श्री श्री शम्भुनाथ मंदिर में भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं।

इस विराट आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में बैरकपुर श्री श्री शम्भुनाथ मंदिर परिचालन समिति के अध्यक्ष विवेक सिंह और अन्य सदस्य रतनलाल घोष, रंजीत कोईरी, रत्नेश सिंह गुड्डू, दिनेश सिंह, राजेन्द्र वर्णवाल, शिबू भट्टाचार्य, चन्दन केशरी ने अपनी नेतृत्व क्षमता का अभूतपूर्व परिचय दिया। भारत क्षत्रिय समाज और बैरकपुर क्षत्रिय समाज के अरविंद सिंह, प्रह्लाद सिंह, राजा बाबु सिंह, सुग्रीव कुमार सिंह, राम बाबु सिंह, सत्येन्द्र सिंह पार्षद, राजेश्वर सिंह, जय प्रकाश सिंह, कैप्टन के सी सिंह, कृष्णजी सिंह, संजीव सिंह दौलत, रूद्र प्रताप आदर्श, भानु प्रताप सिंह, मनोज सिंह खड़दह, रोहित राज सिंह, ललन सिंह, तथा शिवशक्ति कांवड़िया श्रीराम ज्योति संघ – बैरकपुर के दीपक दास, राजकुमार वर्णवाल, राजेश शर्मा, मंतोष सिंह, अजीत सिंह, राजा साव, सुभाष सिंह, शैलेन्द्र सिंह चिन्टू, राजन मिश्रा, धर्मेन्द्र मिश्रा, सूरज प्रजापति,आकाश मिश्रा, श्री प्रकाश उपाध्याय आदि लोगों ने इस सेवा शिविर में उपस्थित होकर अपनी महत्वपूर्ण सेवायें प्रदान कीं और पुण्य लाभ अर्जित किये।

टीटागढ़ क्षत्रिय समाज के संस्थापक सचिव नन्दजी सिंह व संस्थापक पदाधिकारियों अनिल कुमार सिंह, शैलेष सिंह, नितीश सिंह और मनोज कुमार सिंह चिड़ियामोड़ ने प्रसंशनीय भूमिका निभाई। इसके साथ साथ सेवा शिविर में धौले मिंज, दीपू महतो, पूजा नारायण सिंह, माला लोहार, ममता सिंह, आदित्य प्रताप सिंह, कमल दास, जितेन जयसवारा, महेन्द्र स्वर्णकार, अशोक स्वर्णकार, दिग्लेश सिंह, दुधेश्वर सिंह, सुरेश सिंह, परमेश्वर सिंह और अभिजीत मजुमदार पार्षद ने सराहनीय भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *