नयी दिल्ली : कपिल देव और उनकी टीम ने शुक्रवार को नई दिल्ली में ’83’ फिल्म के प्रीमियर पर दिवंगत यशपाल शर्मा को श्रद्धांजलि दी।
1983 की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव अपने कुछ साथियों और उनके परिवार के साथ फिल्म देखने पहुंचे थे। प्रीमियर पर रणवीर सिंह और फिल्म के निर्देशक कबीर खान भी मौजूद थे।
विश्व कप विजेता टीम के अभिन्न अंग रहे यशपाल शर्मा की याद में फिल्म ’83’ का पूरा सभागार और टीम के सदस्य 30 सेकेंड तक मौन खड़े रहे। 1983 विश्व कप विजेता यशपाल शर्मा का इस साल 13 जुलाई को हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वह एक अंपायर और राष्ट्रीय चयनकर्ता भी थे।
बता दें कि यह फिल्म इंग्लैंड में टीम इंडिया की 1983 विश्व कप की खिताबी जीत पर आधारित है। फिल्म में यह दिखाया गया है कि कैसे विश्व कप में भारतीय टीम को अंडरडॉग माना जाता था और शुरुआती दो लीग मैच हारने के बाद, हर कोई टीम से पूछ रहा था कि वे कब घर वापस जाएंगे।
फिल्म में कपिल देव की जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 175 रनों की पारी को भी दिखाया गया है, जिसकी उस दिन ब्रॉडकास्टरों की हड़ताल के कारण कोई रिकॉर्डिंग नहीं है। रणवीर ने पर्दे पर कपिल देव के किरदार को खूबसूरती से निभाया है और उनकी मेहनत साफ दिखाई दे रही है।