‘परिवार मिलन’ द्वारा कौमुदी उत्सव का आयोजन

कोलकाता : देव दीपावली व रास पूर्णिमा के अवसर पर शीतलता एवं कोमलता से परिपूर्ण गीत संगीत एवं काव्यानंद का एक सम्मोहक आयोजन ‘परिवार मिलन’ द्वारा सेवासदन के रजनीगंधा कुटीर में कौमुदी उत्सव के रूप में आयोजित किया गया।

इस उत्सव में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें परिवार मिलन द्वारा संचालित संकल्प विद्यालय की शिक्षिकाओं ने फूलों व दीपों से रंगोली बनाई। जिसकी निर्णायक सुधा चूड़ीवाल व सुनीता कंदोई थीं। प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के अलावा समस्त प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।

संस्था के अध्यक्ष अरुण चूड़ीवाल ने स्वागत वक्तव्य में कौमुदी महोत्सव के संपूर्ण इतिहास से श्रोताओं को अवगत कराया। अंजू गुप्ता, आशा राज कानूनगो, कैलाश टांटिया, सुधा नाथानी, नीता सिंघवी, शुभा चूड़ीवाल, ईशा पचीसिया, अजित बच्छावत, कुलदीप मनोत, आनंद पचीसिया, विजय झुनझुनवाला, विष्णु ढांढनिया ने अपनी चांदनी से भींगते हुए गीत–संगीत, कविताओं आदि की प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। राजेंद्र कानूनगो ने विशिष्ट अंदाज में कार्यक्रम का संचालन किया तथा संस्था की सचिव विनीता मनोत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस महोत्सव में महावीर प्रसाद मणकसिया, विनोद कंदोई, गौरीशंकर अग्रवाल, चित्रा नेवटिया, मृदुला कोठारी, आशा धुत ने अपनी स्नेहिल उपस्थिति से उत्साहवर्द्धन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित मूंधड़ा, रोहित व्यास आदि की सक्रिय भूमिका रही।

यह आयोजन कंदोई परिवार के सौजन्य से आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *