नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर अब तक की उठापटक के बाद अब नई तस्वीर सामने आ रही है। अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र लेने के एक दिन बाद वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि वह इस पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रस्तावक बनेंगे। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सिंह का समर्थन करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए खड़गे के नामांकन में प्रस्तावक बनने की मंशा जाहिर की है।
दिग्विजय सिंह ने आज राज्यसभा में विपक्ष के नेता खड़गे से मुलाकात की। वरिष्ठ नेता से हुई मुलाकात के बाद सिंह ने कहा कि उन्होंने तय किया है कि वह खड़गे के प्रस्तावक बनेंगे। सिंह ने कहा कि खड़गे पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और वो उनका आदर करते हैं।
इधर, दिल्ली में मौजूद मुख्यमंत्री गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा, ” हमारे वरिष्ठ नेताओं ने मिलकर खड़गे के नामांकन (कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए) के संबंध में निर्णय लिया है। ऐसे मैं उनका प्रस्तावक बनूंगा। हम कांग्रेस को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं”।
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल शशि थरूर ने आज नामांकन भरने से पहले राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की और खड़गे के नामांकन दाखिल करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि खड़गे पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और मेरा उनके साथ बहुत अच्छा संबंध हैं। जब आप किसी दौड़ में हिस्सा लेते हैं तो आप पूरे आत्मविश्वास के साथ दौड़ते हैं।