बैरकपुर : मंगलवार को मतगणना केन्द्र पर पहुँचे खड़दह से भाजपा प्रत्याशी जय साहा ने ये दावा किया कि खड़दह के लोगों को उनके लोकतांत्रिक अधिकार के इस्तेमाल से वंचित रखा गया। उन्होंने कहा कि 30 अक्टूबर को मतदान के दिन ही पता चल गया था कि इसका परिणाम क्या आने वाला है लेकिन उसी दिन भाजपा की नैतिक जीत हो चुकी थी। जय ने आरोप लगाया कि तृणमूल की ओर से शुरू से ही भाजपा के प्रचार में बाधा डाली गयी। भाजपा के मतदाताओं को मतदान नहीं करने दिया गया, बूथों के सामने भीड़ कर भाजपा के मतदाताओं को बिना मतदान किए ही घर वापस भेज दिया गया। इसी वजह से मतगणना का यह परिणाम आया है। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि जहां लोगों को उनके लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग नहीं करने दिया जाता है, वहां मतदान के आयोजन की जरूरत ही क्या है।