कोलकाता : कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव के लिए आयोग ने शुक्रवार को संवेदनशील और संभावित हिंसा वाले मतदान केंद्रों को चिन्हित कर उसकी सूची जारी की है। चुनाव से 48 घंटे पहले आयोग की ओर से जारी सूची के मुताबिक कोलकाता में एक हजार से अधिक मतदान केंद्र संवेदनशील हैं।
महानगर में कुल 144 वार्ड और 16 बोरों में से 1139 मतदान केंद्रों को संवेदनशील के तौर पर चिन्हित किया गया है। इनमें से 786 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील के तौर पर चिन्हित किया गया है जहां लगभग हर चुनाव में मतदान के समय अशांति का इतिहास रहा है।
आयोग की ओर से कोलकाता पुलिस को संवेदनशील बूथों की सूची सौंप दी गई है और इन मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त संख्या में सशस्त्र जवानों को भी तैनात करने को कहा गया है। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को जो सूची जारी की है उसके मुताबिक कोलकाता नगर निगम चुनाव के लिए 4,959 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि 19 दिसंबर को कोलकाता नगर निगम के लिये मतदान होना है। इसके लिए आयोग तथा प्रशासन आख़िरी तैयारी में जुटे हुए हैं।