कोलकाता : उल्टाडांगा फ्लाईओवर पर सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सुबह करीब 5:30 बजे की है, जब चार युवक एक ही बाइक पर सवार होकर ईएम बाइपास की ओर से तेज रफ्तार में जा रहे थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, चारों युवकों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था और वे एक कार के साथ रेसिंग कर रहे थे। इसी दौरान बाइक अचानक अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर के लेकटाउन की ओर जाने वाली लेन में रेलिंग से टकरा गई। जोरदार टक्कर के बाद चारों युवक फ्लाईओवर पर ही सड़क पर जा गिरे।
स्थानीय लोगों की सूचना पर लेकटाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाकी दो की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।
गौरतलब है कि महज पांच दिन पहले ही मां फ्लाईओवर पर इसी तरह की एक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई थी। उस हादसे में भी तेज रफ्तार के चलते युवक बाइक से गिरकर करीब 200 मीटर दूर जा गिरा था और मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी।
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में हादसे की वजह बाइक का फिसलना बताया जा रहा है, लेकिन दुर्घटना के अन्य कारणों की भी गहनता से जांच की जा रही है।