कोलकाता : कोलकाता से सटे विधाननगर में भी मच्छर जनित डेंगू का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी आंकड़े के मुताबिक पिछले हफ्ते भर में बिधाननगर में 245 लोग इसकी चपेट में आए हैं। अगस्त महीने में केवल 185 लोग इसकी चपेट में थे जबकि सितंबर महीने में दो सप्ताह के भीतर 366 लोगों के संक्रमित होने की सूचना राज्य स्वास्थ्य विभाग को मिली है।
विधाननगर नगर निगम के एक सूत्र ने बताया है कि वार्ड नंबर 29, 31, 40 और 41 में सबसे अधिक संक्रमण बढ़ा है। सावधानी बरतते हुए मात्री सदन अस्पताल और साल्टलेक ईपी ब्लॉक के एक और अस्पताल में 22 बैड तैयार कर रखे गए हैं। एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है जो है 6292234126 नगर निगम की ओर से पूरे क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया जा रहा है और घर-घर निगरानी प्रक्रिया भी शुरू की गई है।
उल्लेखनीय है कि राजधानी कोलकाता और राज्य के अन्य हिस्सों में भी तेजी से डेंगू का संक्रमण बढ़ रहा है जिससे स्वास्थ विभाग चिंतित है। इसके पहले वर्ष 2017 में भी डेंगू का संक्रमण से करीब 300 लोग हर सप्ताह संक्रमित थे। 2019 में यह बढ़कर 457 पर जा पहुंचा था। अब एक बार फिर इस बार सप्ताह में 300 का आंकड़ा पार कर रहा है।