Kolkata : एक ही परिवार के 3 लोगों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत, मिला सुसाइड नोट

कोलकाता : टेंगरा में परिवार के तीन लोगों की हत्या के बाद अब कसबा इलाके के हालतू में भी एक ही परिवार के तीन सदस्यों की रहस्यमयी मौत ने सनसनी फैला दी है। कोलकाता के कसबा थाना क्षेत्र के पूर्वपल्ली इलाके में मंगलवार को पति-पत्नी और उनके ढाई साल के बेटे के शव फंदे से लटके हुए बरामद हुए। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है।

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान 40 वर्षीय सोमनाथ राय, 35 वर्षीय सुमित्रा राय और उनके ढाई साल के बेटे रुद्रनील के रूप में हुई है। तीनों के शव घर के अंदर फांसी के फंदे से झूलते मिले। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि पहले बच्चे की हत्या की गई, इसके बाद पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली। मौके से बरामद सुसाइड नोट की जांच की जा रही है, लेकिन उसमें क्या लिखा है, इसे लेकर पुलिस ने अभी कुछ भी साफ नहीं किया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पड़ोसियों और रिश्तेदारों के अनुसार सोमनाथ पेशे से ऑटो चालक थे और पिछले कुछ समय से गंभीर आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। उन पर बाजार में कर्ज भी हो गया था। इसके अलावा संपत्ति को लेकर भी पारिवारिक विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि इन कारणों से सोमनाथ मानसिक तनाव में थे।

अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या इन्हीं परेशानियों से तंग आकर उन्होंने सपरिवार यह खौफनाक कदम उठाया ? पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और सुसाइड नोट की जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

गौरतलब है कि हाल ही में टेंगरा में भी एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या का मामला सामने आया था। उस घटना में घर के छोटे बेटे पर परिवार के तीन सदस्यों की हत्या का आरोप लगा था। ऐसे में कुछ ही दिनों में शहर में एक ही जैसी दो बड़ी घटनाओं ने कोलकाता के लोगों को दहला दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *