कोलकाता : राजधानी कोलकाता के रवींद्र सरोवर थाना अंतर्गत ढाकुरिया इलाके में एक शराब दुकान पर पांच रुपये के लिए व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या मामले में आखिरकार चाल लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय सूत्रों ने बताया है कि गिरफ्तार लोगों की पहचान प्रभात दत्त, प्रसनजीत वैद्य, देव ज्योति साहा और अमित कर के तौर पर हुई है। देव ज्योति शराब दुकान का मालिक है। बाकी तीनों कर्मचारी हैं।
दरअसल रविवार को पांच रुपये खुदरा के लिए सुशांत मंडल नाम के व्यक्ति की दुकान के कर्मचारियों ने मालिक के निर्देश पर पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद घटना का खुलासा हुआ। वारदात के बाद गुस्साए लोगों ने दुकान में तोड़फोड़ की।
दक्षिण पूर्व डिवीजन के डिप्टी कमिश्नर शुभंकर भट्टाचार्य भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे जिसके बाद हालात को संभालना संभव हो पाया था। लोगों के गुस्से से बचने के लिए शराब दुकान में काम करने वाले कर्मचारी दुकान के पीछे मौजूद एक कमरे में छिपे हुए थे। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया जिसके बाद गुस्साई भीड़ उसे अपने हवाले करने की मांग कर रही थी।
जिस व्यक्ति की हत्या की गई है वह पेशे से गाड़ी चालक है। उनकी पत्नी, एक बेटा और बेटी है। वह एक चिकित्सक की गाड़ी चलाता था। रविवार को छुट्टी थी और दोपहर को खाना खाने के बाद वह शराब खरीदने गए थे तभी उनके साथ यह वारदात हुई है।