Kolkata : 30 मार्च को होगा संगीतमय संध्या “संस्कृति संनाद” का आयोजन

कोलकाता: अन्तर्राष्ट्रीय मारवाड़ी सम्मेलन एवं समर्पण ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आगामी रविवार, 30 मार्च 2025 को राजस्थान दिवस, गणगौर पूजा और हिंदू नव सम्वत् 2082 के उपलक्ष्य में एक भव्य संगीतमय संध्या “संस्कृति संनाद” का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सायं 6 बजे से महानगर के होटल हयात रिजेंसी के बॉलरूम में सम्पन्न होगा।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखना और उसे आने वाली पीढ़ी तक पहुँचाना है। इस अवसर पर जयपुर से पधारे प्रसिद्ध राजस्थानी लोक कलाकार श्री राहुल जोशी एवं उनकी टीम अपनी सुमधुर लहरियों से उपस्थित दर्शकों को राजस्थान की पारंपरिक कला, संगीत और नृत्य से परिचित करायेंगे।

समर्पण ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री दिनेश बजाज ने इस आयोजन को लेकर बताया, “हमारा प्रयास है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम न केवल राजस्थान की समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित करें, बल्कि समाज के हर वर्ग को इससे जोड़ें। यह संगीतमय संध्या न केवल सांस्कृतिक आनंद का अवसर होगी, बल्कि राजस्थान के गौरव को पुनः सजीव करने का भी एक महत्वपूर्ण कदम होगा।”

समर्पण ट्रस्ट के महासचिव प्रदीप ढेडिया ने बताया कि ट्रस्ट समय-समय पर समाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, आध्यात्मिक, स्वास्थ्य, जन जागरण तथा भाषा व साहित्य को लेकर विभिन्न कार्य़क्रमों का आयोजन करता रहता है। इन कार्य़क्रमों का आयोजन जनहितार्थ किया जाता है। इन आयोजनों के जरिये ट्रस्ट अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *