कोलकाता : पश्चिम बंगाल के चर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी सुबह 11:05 बजे ईडी दफ्तर में पहुँचे। इसके बाद दोपहर करीब 12:08 बजे अभिषेक दफ्तर से बाहर निकल आए।
बाहर निकलने के बाद अभिषेक ने कहा कि ईडी ने उन्हें सशरीर हाजिर होकर कुछ दस्तावेज जमा करने के लिए कहा था। जिसके जवाब में उन्होंने 6000 पन्नों का दस्तावेज सौंपा है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि उन्हें भविष्य में भी ईडी बुलाती है तो वे जरूर हाजिर होंगे।
गौरतलब है कि कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश अनुसार केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें नोटिस भेजा था और आज सुबह हाजिर होने को कहा था। उनकी कंपनी लिप्स एंड बाउंड्स के जरिए हुए फंड ट्रांसफर के बारे में उनसे जानकारी मांगी गई थी।