Kolkata : अभिनेत्री रितुपर्णा से ईडी ने 5 घंटे तक की पूछताछ

कोलकाता : राशन वितरण भ्रष्टाचार मामले में अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता से ईडी ने करीब पांच घंटे तक पूछताछ की है। वह दोपहर 12:55 बजे ईडी कार्यालय में प्रवेश की थीं और करीब पांच घंटे बाद शाम 5:49 बजे से निकलीं।

राशन भ्रष्टाचार मामले की जांच के लिए ईडी ने अभिनेत्री को तलब किया था। हालांकि अभिनेत्री ने पहली नोटिस का जवाब नहीं दिया, लेकिन वह बुधवार को ईडी कार्यालय में उपस्थित हुईं। दोपहर करीब एक बजे उनकी कार सीजीओ के सामने पहुंची। वकील के साथ अभिनेत्री कार से उतरीं और सीजीओ कॉम्प्लेक्स में दाखिल हुईं। बुधवार को एक्ट्रेस के पहुंचने से काफी पहले ही उनके अकाउंटेंट दस्तावेज लेकर सीजीओ पहुंच गए थे।

ईडी के एक अधिकारी ने दावा किया कि जांचकर्ताओं ने राशन भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार एक आरोपित के साथ रितुपर्णा के वित्तीय लेनदेन के बारे में जानकारी प्राप्त की है। हालांकि ईडी ने आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा है। उस सूत्र के माध्यम से यह भी पता चला है कि आरोपित के साथ एक कंपनी का करोड़ों रुपये का वित्तीय लेनदेन हुआ है, जिसकी मालकिन के रूप में अभिनेत्री रितुपर्णा का नाम है। लेन-देन के बारे में जानने के लिए ईडी ने रितुपर्णा को तलब किया।

इससे पहले पांच जून को राशन भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ के लिए अभिनेत्री को ईडी के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में बुलाया गया था। हालांकि रितुपर्णा उस दिन सीजीओ नहीं गई थीं। सूत्रों के मुताबिक, विदेश में होने के कारण एक्ट्रेस ईडी दफ्तर नहीं जा सकीं। उन्होंने ईडी अधिकारियों को ईमेल से इसकी जानकारी दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *